Offline English Coaching Available

Ultramodern English coaching

Beside Priya Beauty Parlour Near Kamadgiri Colony Rajendra Nagar Satna (MP) 485001

                             Phones---- + 919589009089------------+918770181926

On line English Coaching Available

Best English Coaching in Rajendra Nagar Satna (MP)

 English Coaching for English Medium Students and Hindi Medium students too.


अगर आपको यह लगता है के आप अंग्रेजी बोल सकते हैं तो आप नीचे दिये गये टेस्ट देकर अपनी अपनी क्षमता का परीक्षण करें। इससे आप को यह पता चलेगा कि आपको कहां सुधार की जरूरत है या आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी है। आप यह भी जान पायेंगे कि आप हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश मे बदल सकते हैं या नहीं या जब आप हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश मे बदलते हैं तो क्या वे गलत हो जाते हैं या नहीं। अगर आप गलत इंग्लिश बोलते हैं तो आपको सुधार की बहुत आवश्यकता है। आपको हिंदी से इंग्लिश अनुवाद सीखना चाहिये। निम्न नंम्बर पर सम्पर्क करें। 9589009089 अथवा 8770181926

If you think that you can speak good English and correct English, you can click the link below and check yourself and know your level. You will come to know whether you need improvement or not. Now go ahead. Test  Your English Grammar

अगर आप को लगता है कि आप अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं और आप सही इंग्लिश बोल लेते हैं तो आप नीचे दिये लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं कि आप का लेवल क्या है। आप जान सकते हैं कि आपको सुधार की जरूरत है या नही। आगे बढ़ें और टेस्ट दें। Test Your English Grammar

English Coaching Overview

Ultramodern English Coaching gives you best English coaching leading to strong communication skills and high level of confidence in spoken and written English.

Ultramodern English Coaching uses the methodology of Applied Linguistics for teaching English to Indian students.

Indian students need Grammar Translation method for learning English for a high level of confidence in English.

 Roadmap to Spoken English

अंग्रेजी सीखने का सही तरीका या रास्ता

प्रश्नः-अंग्रेजी सीखने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा है ?

उत्तरः- हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद ही अंग्रेजी सीखने का सबसे अच्छा तरीका या रास्ता है।

प्रश्नः- लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों मे तो हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद पढ़ाया ही नही जाता ?

उत्तरः- आप सही कह रहे हैं। यही वजह है कि कक्षा 1 से लेकर 12 वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूलों मे पढ़ने के बाद भी केवल एक प्रतिशत बच्चे ही केवल काम चलाऊ इंग्लिश ही बोल पाते हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूलों की यह दुर्दशा इसीलिये हुई है क्योंकि वहां हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद नही पढ़ाया जाता है। इंग्लिश मीडियम स्कूलों का रिजल्ट तभी अच्छा माना जाना चाहिये जब 80 से 90 प्रतिशत बच्चे पूरे विश्वास के साथ अच्छी धारा प्रवाह इंग्लिश बोलें।

प्रश्नः- लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों से निकले क्षात्र उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करके बड़े बड़े पदों मे काम कर रहे हैं। उन्होंने तो हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद नहीं सीखा ?

उत्तरः-आप सही कह रहे हैं। एक लम्बे अनुभव के बाद इंग्लिश मे काम करते करते लोगों की इंग्लिश ठीक हो जाती है। या यह कहिये उनसे हिन्दी से इंग्लिश मे अनुवाद करते बनने लगता है। परन्तु इसमे गौर करने की बात यह है कि इस रास्ते से आपने इंग्लिश ठीक करने मे 15 से 20 साल लिये। जबकि यही काम आप अल्ट्रामाडर्न इंग्लिश कोचिंग मे प्रवेश लेकर नवीं और दसवीं क्लास मे ही कर सकते थे। आपको सिर्फ एक से दो साल लगते।

प्रश्नः- लेकिन सभी टीचर और इंग्लिश कोचिंग तो केवल स्पोकेन इंग्लिश ही सिखाते हैं। हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद तो कोई नही सिखाता ?

उत्तरः-यही वजह है कि ज्यादातर बच्चे इंग्लिश नही सीख पाते। केवल कुछ बच्चे कुछ वार्तालाप रट लेने मे सफल हो जाते हैं। उस रटे हुए वार्तालाप को बोलकर वे यह भ्रम पैदा करने मे सफल हो जाते हैं कि उनसे इंग्लिश बनती है। उनकी इंग्लिश को कोई टेस्ट भी नही करता है इसलिये उनके बारे मे धारणा भी यही बनी रहती है कि उनसे इंग्लिश बनती है। जबकि सच्चाई यह है कि वे उतना ही बोल सकते हैं जितना वे रटे हैं। अगर उसके अतिरिक्त उनसे कुछ पूंछा जायेगा तो वे नही बोल पायेंगे। टेस्ट लेने पर ही सच्चाई सामने आयेगी।

प्रश्नः-लेकिन इंग्लिश मीडियम स्कूलों मे भी तो केवल स्पोकेन इंग्लिश पर ही जोर देते हैं। ग्रैमर पर जोर नही देते ?

उत्तरः-इसी बुराई की वजह से इंग्लिश मीडियम स्कूलों मे बच्चों का जीवन खराब हो जाता है। ग्रैमर तो अवश्य पढ़ाई जानी चाहिये। बहुत से ऐसे केस देखने मे आ रहे हैं कि बच्चों से न तो हिन्दी ही बनती है नही इंग्लिश बनती है। ऐसे बच्चे किसी काम के नही रहते।

प्रश्नः-स्पोकेन इंग्लिश तो एक दो महीने मे ही सीखी जा सकती है तो हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद पर हम एक साल या दो साल क्यों लगायें ?

उत्तरः-स्पोकेन इंग्लिश एक दो महीने मे नही सीखी जा सकती है। स्पोकेन इंग्लिश एक दो महीने मे वही बोल सकता है जिसने पहले से अच्छी तैयारी की हो। किसी के भी पास जादू की कोई पुड़िया नही है जिसे खाते ही आप से स्पोकेन इंग्लिश बनने लगेगी। जिस तरह से आजकल स्पोकेन इंग्लिश सिखाई जा रही है उसमे आपका आप इंग्लिश सीखना इस बात पर निर्भर करता है कि आप इंग्लिश कितना तेजी से समझते हैं और वाक्यों को कितना याद रखते हैं ताकि उन्हे बाद मे जब जरूरत पड़े तब बोला जा सके। बहुत कम लोग ही ऐसा कर पाते हैं। हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद के द्वारा हर व्यक्ति इंग्लिश सीख सकता है चाहे वह कितना भी कमजोर क्यों न हो।

प्रश्नः- क्या हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद सीखना बहुत कठिन है ?

उत्तरः- नही बिल्कुल कठिन नही है। अंग्रेजी अनुवाद सीखना बहुत मजेदार होता है। केवल अभ्यास बहुत करना पड़ता है इसलिये समय लगता है। 

अगर आपको यह लगता है के आप अंग्रेजी बोल सकते हैं तो आप नीचे दिये गये टेस्ट देकर अपनी अपनी क्षमता का परीक्षण करें। इससे आप को यह पता चलेगा कि आपको कहां सुधार की जरूरत है या आपकी अंग्रेजी बहुत अच्छी है। आप यह भी जान पायेंगे कि आप हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश मे बदल सकते हैं या नहीं या जब आप हिन्दी के वाक्यों को इंग्लिश मे बदलते हैं तो क्या वे गलत हो जाते हैं या नहीं। अगर आप गलत इंग्लिश बोलते हैं तो आपको सुधार की बहुत आवश्यकता है। आपको हिंदी से इंग्लिश अनुवाद सीखना चाहिये। निम्न नंम्बर पर सम्पर्क करें। 9589009089 अथवा 8770181926


 Learning English through Hindi to English Translation is the best method for Indian students.

Join me on social media.


Twitter
Facebook
Facebook

Spoken English Classes

We give spoken English coaching but we test the new joiner. We give a written English conversation in question answer format. The new candidate has to read the conversation carefully. Then we ask the same questions to the candidate. If the candidate is not able to answer questions, he is considered to be having very poor response time. Such students are advised to do at least a three month Hindi to English translation course. 

हम स्पोकेन इंग्लिश सिखाते हैं। अगर आप स्पोकेन इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले हम आपका टेस्ट लेंगे। टेस्ट मे हम आपको एक इंग्लिश मे लिखा हुआ वार्तालाप देंगे। उसमे प्रश्न और उत्तर होगे जिसे आपको ध्यान से पढ़ना होगा। फिर हम आपसे वही प्रश्न पूछेंगे। हम उम्मीद करेंगे कि आपने जो उत्तर पढ़े हैं आप वही बोल सकते हैं या दूसरे उत्तर भी दे सकते हैं। अगर आप उत्तर नही दे पाते हैं तो हम यह मानेंगे कि आपका रेस्पांस टाइम बहुत ही स्लो है। हम आपको पहले हिन्दी से अंग्रेजी अनुवाद सिखायेंगे फिर स्पोकेन इंग्लिश सिखायेगे। 

  

  

Scientifically designed several courses

You can get success in any competitive Examination

Best English Coaching in Rajendra Nagar Satna (MP)